एलिस्टेयर कुक ने साफ किया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम को लेकर हड़ताल पर नहीं जाएंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में कटौती करने की जरूरत है क्योंकि टीम बहुत अधिक क्रिकेट खेल रही है।
टेस्ट टीम में उप कप्तान कुक ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को आगाह किया था यदि उनके अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में कटौती नहीं की गई तो खिलाड़ी हड़ताल पर जा सकते हैं।
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ी बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं और इससे उन पर थकान हावी हो रही है।
लेकिन ब्रिटिश वेबसाइट ‘ द मेट्रो’ को दिये गए साक्षात्कार में कुक ने इस बयान का खंडन किया और कहा कि उन्होंने हड़ताल शब्द का उपयोग नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि मैंने हड़ताल शब्द का उपयोग नहीं किया था। इसे गलत समझा गया और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया गया। असल में टीम के तौर पर हमारे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है।
कुक ने कहा कि हम हमेशा बहुत अधिक क्रिकेट खेलने के बारे में बात करते रहे हैं। हम पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए और विश्व कप में गए। यह समस्या है। टीम के तौर पर हम यह बात करते हैं कि हम जितनी क्रिकेट खेल रहे हैं उसमें कटौती के लिए कुछ उपाय किए जाने चाहिए लेकिन हमने कभी हड़ताल पर जाने की बात नहीं की। यह हमारे एजेंडा में नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की तरफ से खेलने पर गर्व है लेकिन यदि हमें खेल के प्रत्येक प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो कार्यक्रम में बदलाव के लिए कुछ किया जाना चाहिए। (भाषा)