Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड जीत के करीब

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेडिंग्ले क्रिकेट टेस्ट इंग्लैंड वेस्टइंडीज
लीड्स (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (12:02 IST)
लियाम प्लंकेट ने बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज का एक और विकेट निकालकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुँचा दिया।

रविवार को पूरा मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद मैच के चौथे दिन आज लंच से पहले केवल चार ओवर ही किए जा सके। प्लंकेट ने हालाँकि इसी बीच क्रिस गेल को आउट करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन दिया।

फालोऑन के लिए उतरे वेस्टइंडीज को अब भी पारी की हार से बचने के लिए 393 रन चाहिए। लंच के समय डेवोन स्मिथ चार रन पर खेल रहे थे, जबकि सिल्वेस्टर जोसेफ को अभी खाता खोलना है।

वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 22 रन से आगे खेलना शुरू किया और अब वह चार मैच की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ने की कगार पर पहुँच गया है। उसकी मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि कप्तान रामनरेश सरवन बहुत जरूरत पड़ने पर ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाएँगे।

सरवन शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान घायल हो गए थे और उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। वेस्टइंडीज अपने सीनियर खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल के बिना इस मैच में खेल रहा है, जिनका घुटना चोटिल है।

गेल ने नौ रन से अपनी शुरू की। प्लंकेट ने गेंदबाजी की शुरुआत दी, जिन पर गेल ने चौका जमाया। इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में हालाँकि गेल को विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों कैच कराया, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो गया। इसके तुरंत बाद बारिश आ गयी जिसके कारण खेल रोकना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi