भारत के खिलाफ ब्रिस्टल में शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में निर्धारित समय से गेंदबाजी पूरी नहीं करने के कारण इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड और अन्य खिलाड़ियों की मैच फीस काटने की सजा सुनाई गई है।
आईसीसी रेफरी रोशन महानामा ने मैच की समाप्ति के बाद इसकी सुनवाई करते हुए कॉलिंगवुड की 50 फीसदी मैच फीस और टीम के बाकी खिलाड़ियों की 15 फीसदी मैच फीस काटने की सजा सुनाई।
मैदान में मौजूद दोनों अंपायरों बिली डाक्ट्रोव और इयान गाउल्ड ने इंग्लैंड के निर्धारित समय में गेंदबाजी पूरी नहीं करने की शिकायत की थी। इंग्लैंड निर्धारित समय के भीतर केवल 47 ओवर ही गेंदबाजी कर पाया था।