इंग्लैंड ने टी-20 में न्यूजीलैंड को 40 रन से हराया
आकलैंड , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (17:39 IST)
इयोन मोर्गन और ल्यूक राइट की तूफानी पारियों की मदद से अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा करने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को 40 रन से हरा दिया।मोर्गन ने 26 गेंद में 46 जबकि राइट ने 20 गेंद में 42 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया।इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। कप्तान ब्रॉड ने इंग्लैंड की ओर से 24 रन देकर चार जबकि स्टीवन फिन ने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए।इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाया ओर 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए 202 रन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा।इंग्लैंड ने अपनी पारी के दौरान 15 छक्के जड़े जो किसी टी-20 पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दक्षिण अफ्रीका ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पारी में 17 छक्के मारे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक साल बाद भारत के खिलाफ 16 छक्के जड़े थे।मेहमान टीम को न्यूजीलैंड के खराब क्षेत्ररक्षण का भी फायदा मिला जिन्होंने छह कैच टपकाए। कप्तानी छिनने पर दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रहे रोस टेलर ने दो कैच छोड़े।टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने शुरुआत में जिम्मा संभाला। उन्होंने 21 रन बनाए। रोनी हीरा की गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम ने उन्हें पारी के चौथे ओवर में 29 रन के स्कोर पर स्टंप किया। हीरा ने इसके बाद एंड्रयू एलिस की गेंद पर इंग्लैंड की पारी का पहला कैच लपकते हुए राइट को पैवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके मारे।मोर्गन और जानी बेयरस्टा ने इसेक बाद 43 गेंद में चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की मोर्गन ने अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे।मोर्गन के ऑउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वापसी करने में सफल रही और उसने अंतिम 25 गेंद में सिर्फ 28 रन खर्च किए।इंग्लैंड के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत सकारात्मक रही, लेकिन पहले विकेट गिरने के बाद उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। मार्टिन गुप्टिल ने टीम की ओर से सर्वाधिक 44 रन बनाए। राइट की गेंद पर ब्रॉड ने मिड विकेट पर उनका कैच लपका। गुप्टिल के अलावा सिर्फ कोलिन मुनरो (28) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। (भाषा)