Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की चिंता बढ़ाई

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की चिंता बढ़ाई
चेन्नई , शनिवार, 5 मार्च 2011 (19:49 IST)
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड की टीम से जोरदार वापसी करने की उम्मीद है लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम किसी भी तरह की टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार है।

इंग्लैंड की टीम को पिछले मैच में आयरलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि स्मिथ एंड कंपनी का मनोबल लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद बढ़ा हुआ है।

स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिछले कुछ समय में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आपको उनका सम्मान करना होगा। आपको पता होना चाहिए कि उनके कल अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। एक टीम के रूप में हम इससे वाकिफ हैं। हमें उनके वापसी करने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका कप्तान ने कहा बेशक आयरलैंड के हाथों शिकस्त से उन्हें झटका लगा होगा लेकिन कल का मैच बिलकुल अलग तरह का होगा। भारत के खिलाफ टाई और हॉलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके इंग्लैंड को कल होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

स्मिथ ने कहा मुझे लगता है कि इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच हमेशा काफी बड़ा होता है और हमेशा इसमें काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। हम इस मैच को लेकर भी उत्साहित हैं। हमारी प्रत्येक श्रृंखला और मैच रोमांचक होते हैं।

स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इकाई के रूप में खेलना और प्रत्येक खिलाड़ी का अपनी भूमिका सही तरीके से निभाना अहम होगा। परिस्थितियों के बारे में दक्षिण अफ्रीका कप्तान ने कहा कि यहाँ दिल्ली और मोहाली के मुकाबले थोड़ी गर्मी है।

लेकिन यह चेन्नई के सामान्य विकेट की तरह लगता है। हमने टूर्नामेंट से पहले (अभ्यास मैच के साथ) अपनी तैयारी की शुरुआत यहीं से की थी, इसलिए हमने यहां कुछ समय बिताया है। स्मिथ ने साथ ही कहा कि एबी डिविलियर्स पीठ की तकलीफ से उबर गया है और कल के मैच के लिए फिट है। कप्तान ने साथ ही स्वीकार किया कि पाकिस्तान में जन्में लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने उनके आक्रमण को और धारदार बना दिया है।

उन्होंने कहा उसने हमें स्पिन के साथ आक्रमण करने का विकल्प दिया है जो काफी रोमांचक है। कप्तान के नजरिये से विविधता होना हमेशा अच्छा रहता है। इससे बेशक हमारे आक्रमण को अधिक धारदार बना दिया है विशेषकर बीच के ओवरों में, लेकिन कुल मिलाकर मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जिसमें अधिक विविधता और अधिक विकल्प मौजूद हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi