इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार मैचों की सिरीज के पहले टेस्ट में लगातार छठी बार अपरिवर्तित टीम उतारने की घोषणा कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार है जब किसी देश ने लगातार छठी बार किसी मैच में वही टीम मैदान में उतारने का निर्णय लिया है जिसके सभी सदस्य पिछले पाँच मैच खेलने वाली टीम में भी शामिल थे।
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने बुधवार को सभी खिलाड़ी फिट हैं और हम गुरुवार को शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भी वही टीम उतारेंगे, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में पिछला मुकाबला खेला था।
दाएँ घुटने में चोट से जूझ रहे वॉन ने कहा कि उनका इलाज किया जा रहा है और वे पहले टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएँगे।