इंडीज दौरे पर युवाओं को मौका संभव
चेन्नई , गुरुवार, 12 मई 2011 (21:49 IST)
तमिलनाडु के बल्लेबाज एस बद्रीनाथ और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को कल वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी जानी वाली भारत की वनडे टीम में चुना जा सकता है।राष्ट्रीय चयनकर्ता कल वेस्टइंडीज के लिए टीम का चयन करेंगे और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।इशांत शर्मा की एक दिवसीय टीम में वापसी की उम्मीद है और युवा बल्लेबाज अम्बाती रायडू भी चार जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे और टी20 श्रृंखला की टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं।विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले ही इससे बाहर हो गए हैं क्योंकि वह कंधे की सर्जरी कराएंगे जिससे वह चार से छह हफ्तों तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे। सचिन तेंडुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वे आगामी टेस्ट श्रृंखलाओं के लिए तरोताजा हो सकें।ऐसी अटकलें भी हैं कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी वनडे श्रृंखला के कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है। इस हालात में गौतम गंभीर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। (भाषा)