पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम भी कप्तान मोहम्मद यूसुफ की तरह सिडनी टेस्ट में मिली शिकस्त के लिए ट्वेंटी-20 प्रारूप को जिम्मेदार ठहराया और खेल के इस प्रारूप के लिए अलग टीम बनाने की वकालत की।
इंतिखाब ने पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद कहा कि जहाँ तक पाकिस्तानी टीम की बात है, मुझे टेस्ट क्रिकेट का भविष्य धुंधला दिखता है, क्योंकि ट्वेंटी-20 क्रिकेट के बढ़ते स्तर से पाकिस्तान का क्रिकेट स्तर गिर रहा है।
उन्होंने कहा कि मुझे इसके लिये सबसे बढ़िया हल दिखता है कि ट्वेंटी-20 टीम को अलग कर दिया जाए, क्योंकि आप अधिक टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे खिलाड़ियों में लंबी पारियाँ खेलने का धैर्य और कौशल कम हो जाता है, जिसकी टेस्ट क्रिकेट में काफी जरूरत होती है। (भाषा)