Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान खान ने पीसीबी का आमंत्रण ठुकराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरान खान
नई दिल्ली , रविवार, 2 दिसंबर 2012 (18:37 IST)
FILE
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर इमरान खान ने भारत के आगामी क्रिकेट दौरे पर विशेष आमंत्रित के तौर पर पूर्व क्रिकेटरों के दल का हिस्सा बनने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आमंत्रण ठुकरा दिया है।

पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान ने व्यस्त राजनीति प्रतिबद्धता के कारण बोर्ड का आमंत्रण स्वीकार नहीं किया है। उनके चचेरे भाई माजिद खान भी भारत नहीं आएंगे। इन दोनों का नाम शुरुआती सूची में था।

पीसीबी के प्रवक्ता नदीम सरवर ने कहा इमरान खान से संपर्क किया गया था लेकिन वह अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं में इतने व्यस्त हैं कि उन्होंने कहा कि उनके लिए भारत-पाक श्रृंखला देखना संभव नहीं होगा।

माजिद खान भी स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ रहे। लेकिन हनीफ मोहम्मद और जहीर अब्बास जैसे महान खिलाड़ियों का मैच देखना तय है। सरवर ने साथ ही बताया कि एक अन्य पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद कुछ मैच देखने आ सकते हैं। मियांदाद फिलहाल पीसीबी के महानिदेशक (क्रिकेट संचालन) हैं।

सरवर ने कहा यह सूची मियांदाद ने स्वयं तैयार की थी इसलिए उन्होंने अपना नाम शामिल नहीं किया लेकिन पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर उन्हें आना ही था। मियांदाद इसे लेकर काफी उत्सुक हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह कुछ मैच के लिए आएंगे।

वर्ष 1960 और 1970 के दशक में पदार्पण करने वाले महान खिलाड़ियों को ‘गुडविल एंबेसडर’ के रूप में आमंत्रित करने का फैसला पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने बोर्ड की कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान किया था।

जिन पूर्व खिलाड़ियों ने भारत दौरे पर जाने की पुष्टि कर दी है उनमें हनीफ मोहम्मद, जहीर अब्बास, वसीम बारी, इंतिखाब आलम, मुश्ताक मोहम्मद, जावेद बुर्की, सादिक मोहम्मद और इम्तियाज अहमद शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi