sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इयान बेल ने किया टेस्ट मैचों का शतक पूरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इयान बेल
लीड्स , शुक्रवार, 20 जून 2014 (19:01 IST)
FILE
लीड्स। इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल शुक्रवार को 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 60वें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

अब तक 99 टेस्ट मैचों में 45-24 की औसत से 6787 रन बनाने वाले बेल टेस्ट मैचों का शतक पूरा करने वाले 12वें इंग्लिश खिलाड़ी हैं। इस तरह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है जिसके 12 खिलाड़ी अब तक 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

भारत के दस, वेस्टइंडीज के नौ, दक्षिण अफ्रीका के छह, श्रीलंका के पांच, पाकिस्तान के चार और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने का गौरव हासिल है।

बेल ने इस अवसर पर कहा कि इस संख्या और इसमें शामिल कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के नाम देखकर मुझे वास्तव में विश्वास नहीं हो रहा है मैं भी इनके साथ शामिल हो गया हूं। जब आप शुरुआत करते हो तो तब वास्तव में सपने में भी इतने आगे तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचते हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi