Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईएसपीएन के पास प्रसारण अधिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईएसपीएन के पास प्रसारण अधिकार
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 26 जुलाई 2007 (20:11 IST)
खेल प्रसारणकर्ता ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने कहा कि उसने भारत और स्कॉटलैंड के बीच अगस्त में खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण का अधिकार हासिल किया है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स 16 अगस्त से शुरू हो रही क्रिकेट श्रृंखला का प्रसारण करेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वैश्विक प्रसारण एवं विपणन अधिकार ईएसपीएन के पास पहले से मौजूद हैं। ये अधिकार 2015 तक प्रभावी रहेंगे।

ईएसपीएन के पास 2011 और 2015 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रसारण के अधिकार भी हैं। इसके अलावा उसके पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और आईसीसी 20-ट्वेंटी विश्वकप के प्रसारण अधिकार भी हैं जो क्रमश: 2007 से 2010 और 2012 से 2014 तक हैं।

ईएसपीएन सॉफ्टवयेर इंडिया के प्रबंध निदेशक आरसी वेंकटेश ने कहा कि हम भारत स्कॉटलैंड वनडे का प्रसारण देश के लाखों क्रिकेट प्रेमियों तक पहुँचाकर प्रसन्न होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi