विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन वेणु उथप्पा को टीम इंडिया ने रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में विजय हासिल कर जीत का तोहफा दिया।
कर्नाटक के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने हालाँकि इस मैच में 17 गेंदों पर महज 19 रन ही बनाए, लेकिन इसकी भरपाई टीम की शानदार जीत से हो गई और साथी खिलाडियों ने मिलकर उथप्पा के जन्मदिन का जश्न मनाया।
कानपुर से देर शाम यहाँ लौटी टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाडियों का सहारा परिवार द्वारा आयोजित एक समारोह में भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान उथप्पा ने बर्थ-डे सेलिब्रेशन के दौरान साथी खिलाडियों के साथ मिलकर बल्ले के आकार का केक काटा। इस मौके पर कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और युवराजसिंह बर्थ-डे ब्वाय के मुँह पर केक लगाने से नहीं चूके।
इस बीच सहारा के निदेशक सुशांतो राय ने पत्रकारों से कहा कि दोनों टीम के खिलाडियों द्वारा सहारा शहर में ठहरने का निमंत्रण स्वीकार किए जाने से हम खुश हैं। अप्रैल 2005 में ग्रीन पार्क पर भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी हमने दोनों टीमों को आमंत्रित किया था।
बाद में सभी खिलाड़ी अपने-अपने कॉटेज में विश्राम करने चले गए जहाँ से वे 13 नवंबर को सुबह ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
टीम इंडिया की प्रायोजक कंपनी सहारा ने कल यहाँ फिल्म ओम शांति ओम की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की है, जिसमें शाहरुख खान समेत बॉलीवुड की मशहूर हस्तियाँ शामिल होंगी।