Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्योगपति बीडी महाजन का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीडीएम महाजन
मेरठ , गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (23:05 IST)
बीडीएम के नाम से मशहूर क्रिकेट उत्पाद बनाने वाली कंपनी के संस्थापक एवं शहर के जाने माने उद्योगपति बीडी महाजन का यहाँ 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

महाजन के परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को सूरजकुंड पर किया गया। इस मौके पर परिजनों और सगे संबंधियों के अलावा खेल जगत और अन्य क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति और राजनीतिक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद थे। बीडी महाजन के परिवार में पत्नी दो पुत्र और तीन पुत्रियाँ हैं।

1925 में स्यालकोट में बीडी ने महाजन स्पोर्ट्स के नाम से फर्म स्थापित की थी। देश का विभाजन होने पर बीडी मेरठ चले आए और 1967 में उन्होंने यहाँ बीडीएम फर्म की स्थापना की।

इस फर्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके बनाए बल्लों से मशहूर क्रिकेटर लाला अमरनाथ, फारुख इंजीनियर, विजय मांजरेकर सालों खेले। वर्तमान में भी राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ आदि क्रिकेट सितारे इस फर्म के बल्लों से खेलते रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi