Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एंजेलो मैथ्यूज एशिया कप से बाहर

हमें फॉलो करें एंजेलो मैथ्यूज एशिया कप से बाहर
ढाका , बुधवार, 14 मार्च 2012 (23:31 IST)
FILE
श्रीलंका को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को होने वाले 'करो या मरो' मुकाबले से पहले आज तगड़ा झटका लगा जब उसके ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सिरीज के अंतिम फाइनल और एशिया कप में भारत के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच में नहीं खेले थे। श्रीलंका को इन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मैथ्यूज के स्थान पर अभी किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने कहा पिछले कुछ दिनों के दौरान मैथ्यूज की फिटनैस की जांच की गयी लेकिन वह खेलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए हमने उन्हें स्वदेश भेजने का फैसला किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सिरीज के लिए फिट होने की कोशिश करेंगे। चयनकर्ता मैथ्यूज के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेंगे।

मैथ्यूज के बाहर होने से श्रीलंका की मुश्किलें बढ गयी हैं। चार बार की विजेता और गत उपविजेता श्रीलंका को एशिया कप फाइनल की होड़ में बने रहने के लिए गुरुवार को पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा। श्रीलंका के एक और ऑलराउंडर तिषारा परेरा भी त्रिकोणीय सिरीज के अंतिम लीग मुकाबले में पीठ में चोट लगी थी और उन्होंने तबसे कोई मैच नहीं खेला है।

भारत के खिलाफ पिछले मैच में श्रीलंका को लसित मलिंगा, मैथ्यूज और परेरा की कमी खली थी। इन गेंदबाजों की अनुपस्थिति में माहेला को कामचलाऊ गेंदबाजों तिलकरत्ने दिलशान और चामरा कपूगेदेरा से काम चलाना पड़ा था। मलिंगा के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

माहेला ने कहा मलिंगा चोट के बावजूद त्रिकोणीय सिरीज के अंतिम दो फाइनल में खेले थे लेकिन पिछले मैच में हमने उन्हें आराम दिया था। उन्होंने नेट पर कुछ गेंदबाजी की है। उनके खेलने के बारे में मैच से पहले की कोई फैसला किया जाएगा। (वार्ता)
Angelo-Mathews.jpg

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi