क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अपने ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के साथ पाँच लाख डॉलर के सालाना करार को रद्द करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है।
साइमंड्स ने गत शुक्रवार को एक रेडियो कार्यक्रम 'ट्रिपल एम' में मैकुलम के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दरअसल मैकुलम को क्वींसलैंड ने अपनी टीम में शामिल करने का फैसला हाल ही में किया है और साइमंड्स को यह कतई रास नहीं आया है।
साइमंड्स ने उस कार्यक्रम में कहा था कि बाहरी खिलाड़ियों को टीम में जगह देने से स्थानीय युवा क्रिकेटरों को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाएँगे और यह उनके साथ अन्याय होगा। उन्होंने मैकुलम के खिलाफ निजी तौर पर भद्दी टिप्पणी भी की।