Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक भी पाक दर्शक मैच देखने नहीं आया

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक भी पाक दर्शक मैच देखने नहीं आया
कानपुर (भाषा) , सोमवार, 12 नवंबर 2007 (14:01 IST)
पाकिस्तान में लागू आपातकाल के कारण भारत-पाक एक दिवसीय मैच को कानपुर में देखने एक भी दर्शक नहीं आया जबकि पहले 250 पाक दर्शकों के मैच देखने आने की सूचना थी।

पाकिस्तान के दर्शकों के आने की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन ने खासे इंतजाम कर रखे थे। इनके रिपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में अलग से चौकी बनाई गई थी साथ ही मीडिया गैलरी के बगल में एक गैलरी भी सुरक्षित कर रखा गया था।

पुलिस प्रशासन की यह सारी तैयारियाँ धरी की धरी रह गयी कि कानपुर मैच देखने एक भी पाक दर्शक नहीं आया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव सब्बरबाज ने बताया कि पाकिस्तानी टीम के अलावा शहर में सात पाकिस्तानी नागरिक आए थे जो कि विभिन्न मीडिया एजेंसियों से जुड़े पत्रकार थे और इनके पास इपीआर वीजा था, जिसमें शहर में आमद की रिपोर्ट दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती है।

उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस प्रशासन सारे इंतजाम कर रखे थे और अगर पाक दर्शक आते तो उन्हें किसी तरह की परेशानी न होती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi