Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन से स्विंग में मदद-तनवीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्शन से स्विंग में मदद-तनवीर
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (14:47 IST)
पिछला पाँव आगे रखकर गेंदबाजी करने के अपने अजीबोगरीब एक्शन के कारण बल्लेबाजों को पसोपेश में डालने वाले पाक तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का मानना है कि इससे उन्हें गेंद स्विंग कराने में मदद मिलती है।

अब तक केवल चार एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद ट्वेंटी-20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करके चर्चा में आने वाले तनवीर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाजों को प्रत्येक गेंद पर चकमा नहीं दिया जा सकता।

कोई एक या दो गेंद ऐसी होती हैं जिससे उन्हें चकमा दिया जा सकता है और अपने एक्शन के कारण मुझे इसमें मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि अपने इस तरह के एक्शन के कारण मैं उपमहाद्वीप की सपाट पिचों पर भी गेंद स्विंग करा लेता हूँ और उम्मीद है कि इस दौरे में भी मुझे इससे फायदा मिलेगा।

तनवीर ने कहा कि उन्होंने किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए कोई खास रणनीति नहीं बनाई है, क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर मैच का पासा पलट सकता है।

तनवीर ने एकदिवसीय मैचों के लिए आईसीसी के नए नियमों को गेंदबाजों की घेराबंदी करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पैंतीस ओवर बाद गेंद बदलने से जो अंतिम ओवरों में रिवर्स स्विंग से बल्ले का किनारा लेकर कैच जाने का फायदा मिलता था वह अब नहीं मिलेगा। नई गेंद पर अच्छी तरह से हिट भी जमायी जा सकती है।

अब तक चार वन डे में तीन विकेट लेने वाले तनवीर को हालाँकि विश्वास है कि उपमहाद्वीप की पिचों में गेंद के जल्द रगड़ खाने से उन्हें 20 ओवर के बाद ही रिवर्स स्विंग मिलनी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने स्वीकार किया कि मोहम्मद आसिफ की अनुपस्थिति से उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई लेकिन वह इसको अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करेंगे।

तनवीर ने कहा कि आसिफ बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और हमें उनकी कमी खलेगी। उनकी अनुपस्थित से मुझ पर जो अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है, मैं उसे अच्छी तरह से निभाने की पूरी कोशिश करूँगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi