Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एनतिनी और गिब्स वनडे टीम में लौटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर्शेल गिब्स
ओपनर हर्शेल गिब्स और तेज गेंदबाज मखाया एनतिनी को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सिरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापस बुलाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका चयन समिति के समन्वयक माइक प्राक्टर ने पाँच वनडे और एक ट्‍वेंटी-20 मैच के लिए टीम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इस 15 सदस्यीय टीम में तीन नए खिलाड़ियों वान वेन जार्सवेल्ड, लोनवाबो सोत्सोबे तथा वायने पार्नेल को भी जगह दी गई है1

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गिब्स को गत महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सिरीज में टीम से बाहर बैठाया गया था1 इसी तरह एनतिनी भी केन्या और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सिरीज में टीम से बाहर कर दिए गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज की अहमियत को देखते हुए इन दोनों प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में वापस बुला लिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका इस समय ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज खेलने में व्यस्त है1 उसने रविवार को ही 414 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करके पर्थ टेस्ट में यादगार जीत हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम - ग्रीम स्मिथ (कप्तान), जोहान बोथा, हाशिम अमला, मार्क बाउचर, एबी डिविलियर्स, जेपी डूमिनी, हर्शेल गिब्स, जैक्स कैलिस, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, मखाया एनतिनी, वायने पार्नेल, डेल स्टेन, लोनवाबो सोत्सोबे, वान वेन जार्सवेल्ड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi