बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने महिलाओं के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।
इस समिति में पूर्व खिलाड़ी अंजू जैन, वृंदा भगत, मिथु मुखर्जी, संध्या अग्रवाल और पूर्णिमा राव शामिल हैं। एशिया कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
मिताली राज, झूलन गोस्वामी, जया शर्मा, करूणा जैन, रूमेली धर, नीतू डेविड, सीमा पुजारी, स्नेहल प्रधान, प्रियंका राय, ए. देशपांडे, आशा रावत, गौहर सुलताला, पल्लवी भारद्वाज, सुलक्षणा नायक, स्वरूपा कदम, अनुरीत कौर, निरंजन एन. और पूनम राउत।