एशेज में नहीं खेलेंगे शान टैट
सिडनी , सोमवार, 16 अगस्त 2010 (15:33 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।काउंटी ग्लेमोर्गन के लिए ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलने के बाद स्वदेश लौटे टैट ने कहा कि वे अब पाँच दिनी प्रारूप में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता कहते हैं तो भी वे ऐसा नहीं करेंगे।पिछले महीने टैट इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले थे, जिसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में खेलने पर पुनर्विचार करने को कहा था।टैट ने कहा कि पोंटिंग ने इसका जिक्र किया था लेकिन इस बारे में लंबी बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने साफ कर दिया है कि मैं क्या कर रहा हूँ।एशेज के लिए टेस्ट टीम में वापसी के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ता मुझे खेलने के लिए कहेंगे।टेस्ट पिछले महीने अचानक एक बार फिर सुखिर्यों में आ गए जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा (100 . 1 मील प्रति घंटा) की रफ्तार के साथ इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी। (भाषा)