कोच गैरी कर्स्टन द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी के मुद्दे पर दिए बयान का दक्षिण अफ्रीकी कोच माइक ऑर्थर ने समर्थन किया है।
कर्स्टन ने कहा था कि वन-डे और ट्वेंटी-20 टीमों के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
ऑर्थर ने कहा कि कर्स्टन ने कप्तानी के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है। कुंबले की उम्र 38 वर्ष है। उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार श्रृंखलाएँ खेलना है। कितने समय तक लोग उन्हें स्वीकार करेंगे। उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि गैरी (कर्स्टन) ने सिर्फ यह किया कि भारत को बताया कि धोनी तैयार हैं।
मीडिया ने शब्दों को इस तरह पेश किया कि यह कुंबले के खिलाफ नजर आया। इस घटना के बाद कप्तान और कोच के रिश्तों में दरार आ सकती है। किसी भी टीम की सफलता में कोच और कप्तान के बीच आपसी सामंजस्य बहुत महत्वपूर्ण है।
भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला खेलनी है ऐसे में ऑर्थर को लगता है कि इस विवाद का प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है टीम इंडिया के प्रदर्शन पर असर नहीं होगा।