नई दिल्ली में शनिवार को सिलेसिलेवार बम विस्फोटों के बाद भारत के अपने महत्वपूर्ण दौरे की समीक्षा करने का फैसला करने वाले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन बाद ही आज साफ कर दिया कि यह दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक पीटर यंग ने कहा कि सीए ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सलाह भी सुनेगा लेकिन रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली टीम पूर्व कार्यक्रम के हिसाब से 21 सितंबर को भारत केलिए रवाना हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह दौरा तय है बशर्ते इसके विपरीत सलाह ना मिले। हमें कुछ ऐहतियात बरतनी होगी लेकिन फिलहाल हम दौरा रद्द नहीं कर रहे हैं। टीम 21 सितंबर को रवाना होगी लेकिन यह हमारी सलाह पर निर्भर करेगा। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्पष्ट किया कि वह केवल सुरक्षा सलाह ही दे सकती है तथा अंतिम फैसला क्रिकेट बोर्ड को ही करना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि हम वहीं करेंगे जो हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के किसी मुश्किल दौरे को लेकर करते हैं। हम उन्हें यात्रा संबंधी सभी जानकारी और सलाह देंगे। वह स्वयं के सुरक्षा सलाहकारों का परामर्श भी लेंगे। आखिर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ही फैसला करना है। हमने पाकिस्तान के प्रस्तावित दौरे और चैंपियन्स ट्रॉफी के समय भी इसी तरह की भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन को भारत में सुरक्षा स्थिति पर तुरंत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है और सीए को यह रिपोर्ट कल तक मिलने की संभावना है।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी पाल मार्श का मानना है कि भारत की सुरक्षा स्थिति की तुलना भले ही पाकिस्तान से नहीं की जा सकती है लेकिन भारत दौर से टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है।
मार्श ने कहा कि यदि हम दौरा करते हैं तो मुझे लगता है कि माहौल गरमा जाएगा। हो सकता है कि तब हम पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगे लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि हमेशा दौरे पर जाना हमारी पहली प्राथमिकता होती है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति की भारत से तुलना नहीं की जा सकती है। भारत में पाकिस्तान की तुलना में खतरा कम है। देखना यह है कि ताजा बम विस्फोटों के बाद हालात बदलते हैं या नहीं। हमारे स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञ इस बारे में रिपोर्ट देंगे।
उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह हम विशेषज्ञों की राय के मुताबिक काम करेंगे। हमारी पहली चिंता अभी वहाँ मौजूद 'ए' टीम की सुरक्षा है। हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि टीम के वहां रूकने में कोई जोखिम तो नहीं है।
मार्श ने कहा कि हमने पाकिस्तान के बारे में भी सुरक्षा विशेषज्ञों से राय ली लेकिन हमें वहाँ दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी गई थी। यदि भारत के बारे में भी ऐसी सलाह मिलती है तो हम उस पर अमल करेंगे। ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम अभी भारत में त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रही है।