ऑलराउंडर जेम्स होप्स (14 रन देकर पाँच विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को 39 रन से शिकस्त दी।
टिम पेन के 81 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने क्लोनटार्फ में नौ विकेट पर 231 रन बनाए थे, जबकि होप्स की गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम आठ ओवर रहते 192 रन पर सिमट गई। होप्स ने नौ ओवर में 14 रन देकर पाँच विकेट हासिल किए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टरलिंग ने 11 ओवर में 80 रन की भागीददारी निभाई।
इससे पहले पेन ने 122 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और पाँच चौके मारे। पेन के अलावा कप्तान रिकी पोंटिंग (33) और कैमरून व्हाइट (42) ने भी उपयोगी पारियाँ खेली लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
नील ओ ब्रायन ने अंगुली की चोट के कारण विकेटकीपिंग नहीं करने का फैसला किया और अपने भाई केविन की गेंद पर तीन कैच लपके। नील की जगह सरे के गैरी विल्सन ने कीपिंग की।
विल्सन के लिए हालाँकि मिलाजुला दिन रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जन्में तेज गेंदबाज एलेक्स कुसाक की गेंद पर माइकल क्लार्क को शून्य पर स्टंप किया लेकिन इसके बाद उनके गैरजरूरी थ्रो पर गेंदबाज ट्रेंट जॉनसन चोटिल हो गए।
आयरलैंड की ओर से केविन ने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बायड रेनकिन ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कुसाक और ऑफ स्पिनर पॉल स्टर्लिंग के खाते में एक-एक विकेट आया। (भाषा)