sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप के लिए आज 30 सदस्यीय शुरूआती टीम की घोषणा की जिसमें से 15 को अंतिम टीम में जगह मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया की महिला राष्ट्रीय चयन पैनल की अध्यक्ष मार्क जेनिंग्स ने एक बयान में कहा ऑस्ट्रेलिया में मार्च में आईसीसी महिला विश्व कप में अपने खिताब के रक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हम इसी माह इस टीम को 15 सदस्यीय कर देंगे।

विश्व कप का आयोजन सात से 22 मार्च तक सिडनी न्यूकासल बोरल और कैनबरा में किया जाएगा। पच्चीस मैचों के इस टूर्नामेंट में चोटी की आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष वरीयता दी गई है।

टीम इस प्रकार है : सारा एंड्रयूस, एलेक्स ब्लैक्वेल, केट ब्लैक्वेल, मेलिस बुलो, क्रिस ब्रिट, जेसिका कैमरून, रेने चैपल, लियोनी कोलमैन, लारेन एबसारी, सारा एडवर्ड्स, रेने फारेल, जोडी फील्ड्स, कोरिन हाल, राचेल हेन्स, एलीसा हिली, जेसिका जोनासेन, डेलिसा किकिंची, शैली निश्के, एरिन ओसबोर्न, एलिस पैरी, कर्स्टन पाइक, लिया पालटन, कैरेल रोल्टन, एमा सिम्पसन, क्ली स्मिथ, लिसा स्थालेकर, सेलिना टेनटन, एलिस विलानी और जूली वोर्नर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi