पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे को लेकर अगले 48 घंटे के भीतर अंतिम फैसला मिलने की उम्मीद है जबकि दौरा रद्द होने की दशा में किसी तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेलने या बांग्लादेश को कुछ वनडे के लिए न्यौता देने पर भी विचार हो सकता है।
पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मसले पर कोई भी बयान कल दिया जाएगा। इससे पहले बोर्ड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार है।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा दल के साथ अपना प्रतिनिधि पाकिस्तान नहीं भेजने का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ का फैसला उनका आंतरिक मसला है। उन्होंने कहा हमारा इससे कोई सरोकार नहीं है। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ही संवाद करते हैं, लिहाजा इस मसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।
अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेली जा सकती है या बांग्लादेश को कुछ वनडे खेलने बुलाया जा सकता है।