ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड ओवल में अहम चौथे टेस्ट के दूसरे दिन महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की काफी कमी खली, जिसके बाद पूर्व बल्लेबाज डेरन लेहमान ने कहा कि स्पिन गेंदबाज को लेकर टीम में जारी संकट का समाधान यही गेंदबाज कर सकता है।
लेहमान ने कहा- दूसरे दिन के खेल ने हमारा ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेन वॉर्न को जमीनी स्तर पर वापस लाने की जरूरत है, जिससे हमारे अगले स्पिन चैम्पियन की खोज हो सके। कूरियर मेल ने उनके हवाले से लिखा है कि इस संकट को टालने के लिए उन्हें बुलाया जाना जरूरी है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो ऐसा कर सकता है।
वॉर्न ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एशेज श्रृंखला के एक अहम मुकाबले में जीत दिलाई थी।