Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत 'ए' टीम का चयन

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत ए क्रिकेट टीम
मुंबई , मंगलवार, 10 जून 2014 (20:46 IST)
FILE
मुंबई। इस रणजी सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोबिन उथप्पा और मनीष पांडे समेत अन्य बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों के बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत 'ए' की टीम में चुने जाने की उम्मीद है।

यह दौरा जुलाई-अगस्त में होगा। उथप्पा ने आईपीएल सात खिताब जीतने वाली अपनी कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें फल भी मिल चुका है और उन्हें इस महीने के अंत में बांग्लादेश के तीन वनडे मैचों के दौरे की टीम में चुना गया था।

संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाले सीनियर पैनल द्वारा उन क्रिकेटरों के भी चुने जाने की उम्मीद है जो बांग्लादेश का दौरा करेंगे लेकिन इसके तुंरत बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं।

इस सूची में मनोज तिवारी, केदार जाधव, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, आर विनय कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा शामिल हैं।

क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ क्वींसलैंड में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी, इसके बाद वह चार टीमों की सीमित ओवरों की श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका ए, ऑस्ट्रेलिया ए और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय परफॉरमेंस टीम खेलेंगी।

यह ऑस्ट्रेलियाई दौरा छह जुलाई से दो अगस्त तक होगा जो बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू किए गए ‘आदान-प्रदान कार्यक्रम’ का हिस्सा है। जिसके जरिए उभरते खिलाड़ियों को विदेशी दौरे पर खिलाना और उन्हें विदेशी हालातों में खुद को साबित करने का मौका मुहैया कराना है।

मैच कार्यक्रम इस प्रकार है :
6 से 9 जुलाई : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 13 से 16 जुलाई : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 20 जुलाई से दो अगस्त तक : चार टीमों की ‘वनडे श्रृंखला’। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi