Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने की सम्भावितों की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने की सम्भावितों की घोषणा
मेलबोर्न (वार्ता) , गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (12:42 IST)
पाकिस्तान में हाल में हुए बम धमाकों के बाद वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा सितम्बर में वहाँ होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने से साफ नकार के बीच ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इस टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली टीम के 30 सम्भावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।

सम्भावित खिलाड़ियों की फेहरिस्त में लगभग सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। कंगारू टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हाल में कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अगर पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर भी देता है तो वे टीम से अपना नाम वापस ले लेंगे।

सम्भावितों में तूफानी गेंदबाज शान टेट को भी शामिल किया गया है। टेट ने थकान और पेशेवर क्रिकेट की अत्यधिक प्रत्याशा के दबाव के चलते क्रिकेट खेलने की इच्छा खत्म हो जाने को वजह बताकर जनवरी में इस खेल से नाता तोड़ लिया था। हालाँकि बाद में उन्होंने अपना इरादा बदलते हुए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने टेट का नाम शामिल किए जाने का जिक्र करते हुए गुरुवार को कहा कि टेट फिर से प्रतियोगी क्रिकेट खेलने के लिए खुद को तैयार करने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा उनका नाम सम्भावितों में शामिल किया गया है।

सम्भावितों में तस्मानिया के खिलाड़ी जेवियर दोहेरटी, ब्रेट ग्रीव्ज और टिम पेन के साथ-साथ क्वींसलैंड के रेयान हैरिस को पहली बार शामिल किया गया है। बकौल हिल्डिच के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से इन सभी खिलाड़ियों के नाम सम्भावितों में शुमार किए गए हैं। बाएँ हाथ के स्पिनर बियू कासन को सम्भावितों में जगह नहीं दी गई है।

हिल्डिच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है। वेस्टइंडीज के दौरे पर नए खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और वरिष्ठ खिलाड़ियों के उनके प्रति सहयोगपूर्ण रवैये से हम बेहद खुश हैं। मिनी विश्वकप कही जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन अगस्त में किया जाएगा। ग्रुप 'ए' में शामिल कंगारू टीम अपना पहला मैच 13 सितम्बर को भारत के खिलाफ लाहौर में खेलेगी। इसके बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ 17 सितम्बर को और वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 सितम्बर को मैच खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सम्भावितों के नाम इस प्रकार हैं- रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क, जार्ज बेली, डो बोलिंगर, नाथन ब्रैकन, स्टुअर्ट क्लार्क, डैन कुलेन, जेवियर दोहेरटी, ब्रेट ग्रीव्ज, रेयान हैरिस, ब्राड हाडिऩ नाथन हारिट्ज, मैथ्यू हेडन, ब्रेड हाज, जेम्स होप्स, डेविड हसी, माइकल हसी, फिल जैक्स, मिशेल जानसन, साइमन कैटिच, ब्रेट ली, शान मार्श, एश्ली नोफ्की, टिम पेन, ल्यूक रोंची, एंड्रयू सायमण्ड्स, शान टेट, एडम वोग्स, शेन वाटसन और कैमरून व्हाइट।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi