Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम से निकाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया
मेलबोर्न (वेबदुनिया न्यूज) , शनिवार, 23 फ़रवरी 2008 (11:06 IST)
‍‍क्रिकेट मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

त्रिकोणीदिवसीसिरीअंतर्गऑस्ट्रेलिययहाबारिबा‍धिमैमेश्रीलंका को 24 रनोहरदियाऑस्ट्रेलियसिक्कहारनबापहलबल्लेबाजकरनचुनौतस्वीकाकरतहुए 50 ओवमें 7 विकेखोकर 184 बनाथे

जवामेश्रीलंके 29.3 ओवमें 4 विकेखोकर 77 बनाि बारिशुरगईखेरोकजानसमसिल्वा 17 दिलशान 9 नाबाथेइसकबाइन्द्रदेवतप्रकोजाररहमैफैसलडकवर्थ-लुईनियतहनिकालगयाइसमेऑस्ट्रेलियो 24 विजेतघोषिदियगया

इससपूर्ऑस्ट्रेलियपारमेहसनाबाद 64 रनोयोगदादिया, जबकि माइकक्लार्क 50 बनानमेसफरहेश्रीलंकमाहरूमुरलीधरन 2-2 विकेलेनमेकामयारहे

सुबऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। पाँचवेओवर में चामिंडवास ने सलामबल्लेबाएडगिलक्रिस्ट को अपना निशाना बनाया।

गिलक्रिस्ट विकेट पर आ रही गेंद को खेलने से चूक गए और गेंद उनके विकेट की गिल्लियाँ उड़ाती हुई निकल गई। इसके बाद मैथ्‍यू हेडन जब 23 रनों के निजी स्कोर पर थे तब माहरूफ की गेंद पर सिल्वा द्वारा लपक लिए गए।

कप्तान रिकी पोंटिंग 11 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि एंड्रयू साइमंड्‍स 4 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पैवेलियन लौटे। साइमंड्‍स माहरूफ की गेंद पर विकेटकीपर संगकारा को कैच दे बैठे।

माइकल क्लार्क ने वनडे करियर का 29वाँ और श्रीलंका के खिलाफ पाँचवाँ अर्धशतक जमाया। अर्धशतक लगाने के बाद वे मुरलीधरन की गेंद पर फॉलोथ्रू में उन्हीं को कैच थमा बैठे।

छठे विकेट के रूप में होप्स (11) मुरलीधरनी की स्पिन के जाल में उलझ गए, जबकि हॉग को 4 रन पर मलिंगा ने पैवेलियन भेजा।

ताजा स्कोर के लिए क्लिक करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi