त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया ने आज यहाँ बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका को 24 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सिक्का हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे।
जवाब में श्रीलंका ने 29.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 77 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई। खेल रोके जाने के समय सिल्वा 17 और दिलशान 9 रन पर नाबाद थे। इसके बाद इन्द्रदेवता का प्रकोप जारी रहा और मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत निकाला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया की पारी में हसी ने नाबाद 64 रनों का योगदान दिया, जबकि माइकल क्लार्क 50 रन बनाने में सफल रहे। श्रीलंका की ओर से माहरूफ और मुरलीधरन 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
आज सुबह ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। पाँचवें ओवर में चामिंडा वास ने सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को अपना निशाना बनाया।
गिलक्रिस्ट विकेट पर आ रही गेंद को खेलने से चूक गए और गेंद उनके विकेट की गिल्लियाँ उड़ाती हुई निकल गई। इसके बाद मैथ्यू हेडन जब 23 रनों के निजी स्कोर पर थे तब माहरूफ की गेंद पर सिल्वा द्वारा लपक लिए गए।
कप्तान रिकी पोंटिंग 11 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि एंड्रयू साइमंड्स 4 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पैवेलियन लौटे। साइमंड्स माहरूफ की गेंद पर विकेटकीपर संगकारा को कैच दे बैठे।
माइकल क्लार्क ने वनडे करियर का 29वाँ और श्रीलंका के खिलाफ पाँचवाँ अर्धशतक जमाया। अर्धशतक लगाने के बाद वे मुरलीधरन की गेंद पर फॉलोथ्रू में उन्हीं को कैच थमा बैठे।
छठे विकेट के रूप में होप्स (11) मुरलीधरनी की स्पिन के जाल में उलझ गए, जबकि हॉग को 4 रन पर मलिंगा ने पैवेलियन भेजा।