Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थि‍ति में

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थि‍ति में
ब्रिस्बेन (वार्ता) , शनिवार, 10 नवंबर 2007 (09:08 IST)
माइक हसी और माइकल क्लार्क के बेहतरीन शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 551 रन पर घोषित की। जवाब में श्रीलंका ने सिर्फ 31 रन पर अपने दो विकेट गँवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने श्रीलंका को शुरुआत में ही दो जोरदार झटके दिए। उनकी ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर सनथ जयसूर्या को विकेट के पीछे कैच देने का अंपायर का फैसला विवादास्पद रहा। रिप्ले से साफ लगा कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है। फिर भी अंपायर ने जयसूर्या को हैरान करते हुए कुछ देर सोचने के बाद अपनी उँगली उठा दी।

ली ने माइकल वैंडॉर्ट को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और उन्हें विकेट के पीछे गिलक्रिस्ट के हाथों कैच करा दिया। खेल समाप्ति के समय मर्वन अतापत्तू और कप्तान महेला जयवर्धने विकेट पर डटे हुए हैं।

इससे पहले सुबह ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 242 रन के योग से आगे खेलना शुरू किया। हसी और क्लार्क ने श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

मेजबान टीम ने दिन का अपना एकमात्र विकेट हसी के रूप में गँवाया, जिन्हें दिलहारा फर्नांडो की गेंद पर मर्वन अतापत्तू ने शॉर्ट कवर में कैच किया। हसी ने अपनी छठी शतकीय पारी में 13 चौकों के अलावा दो छक्के भी लगाए।

क्लार्क एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 145 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। उनका यह पाँचवाँ शतक है। एंड्रयू साइमंड्स 61 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन बना कर नाबाद रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi