ऑस्ट्रेलिया विशाल बढ़त की ओर
होबार्ट , शनिवार, 16 जनवरी 2010 (12:53 IST)
होबार्ट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विशाल बढ़त लेने की तैयारी कर ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी 301 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 519 रन बनाए थे, इसलिए उसे पहली पारी में 218 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आज पाकिस्तान को 301 रनों पर समेट दिया, लेकिन कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान को फालोऑन के लिए नहीं कहा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 277 रन हो चुकी है, जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।पाकिस्तान की हालत और खराब होती अगर सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने शतकीय प्रहार नहीं किया होता। सलमान बट्ट ने 102 रन बनाए। शोएब मलिक ने भी 58 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कुछ हद सामना किया। खेल खत्म होने पर पोंटिंग 25 और साइमन कैटिच 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। टेस्ट में अभी दो दिनों का खेल शेष है। (वेबदुनिया न्यूज)