Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पोंटिंग का आग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
मेलबोर्न (भाषा) , शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (20:15 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी प्रक्रिया करीब है इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि लगातार क्रिकेट खेल रहे उनके साथियों को दूसरे सत्र की ट्वेंटी-20 लीग में खेलने के बारे में फैसला करना होगा।

पोंटिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को निर्णय लेना होगा कि वे ट्वेंटी-20 लीग में खेलेंगे या नहीं। पिछले पाँच महीने से ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। पोंटिंग ने कहा अभी यह (आईपीएल) काफी दूर है। हम सभी को आईपीएल के समय के करीब आने पर इस बारे में फैसला करना होगा।

पोंटिंग ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों और उनकी फ्रेंचाइजी टीमों को बैठकर बातचीत करने की जरूरत है कि इस बारे में क्या किया जाए। 'द ऑस्ट्रेलियन' से उन्होंने कहा हम शायद अंतिम दो हफ्ते में ही खेल पाएँगे। शायद काफी फ्रेंचाइजी टीमों के पास फाइनल में पहुँचने का मौका भी नहीं होगा जिनके लिए हम खेलते हैं।

पोंटिंग ने कहा इस तरह की चीजों के बारे में विचार किया जाना जरूरी है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के बीच में इन चीजों पर फैसला होना चाहिए।

अखबार ने यह भी लिखा कि उपकप्तान माइकल क्लार्क के बारे में अभी तक फैसला नहीं हुआ कि वह छह फरवरी को शुरू होने वाली आईपीएल नीलामी में प्रवेश करेंगे या नहीं क्योंकि उनका मैनेजर अनुबंध की रूकी हुई समस्याओं से निपटने में व्यस्त है।

क्लार्क पिछले साल व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल में शिरकत नहीं कर पाए थे और अगर वह नीलामी में जाने का फैसला करते हैं तो नीलामी में उनकी रिजर्व राशि 10 लाख डॉलर है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे महँगे खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स हैं, जिन्होंने 14.7 लाख डॉलर का अनुबंध किया था।

वहीं स्टुअर्ट क्लार्क कोहनी की चोट से उम्मीद से धीरे उबर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें अगले महीने के दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर कर दिया गया। इस तेज गेंदबाज का मानना है कि आईपीएल से इंग्लैंड दौरे की तैयारी का बढ़िया मंच मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi