पाकिस्तान के खिलाफ 14 जनवरी से होबर्ट में शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मेजबान टीम पहले दो टेस्ट जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला पहले ही जीत चुकी है।चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने एक बयान में कहा कि दूसरे टेस्ट की शानदार जीत के बाद राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। साइमन कैटिच चोट के बावजूद टीम में रहेंगे। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि घायल कैटिच की उपलब्धता के बारे में अभी फैसला लेना बाकी है। उनकी कोहनी में चोट लगी है।टीम- रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, डग बोलिंजेर, ब्रॉड हैडिन, नाथन हारिट्ज, फिलीप ह्यूजस, माइक हसी, मिशेल जॉनसन, साइमन कैटिच, क्लाइंट मैके, मार्कस नार्थ, पीटर सिडल, शेन वॉटसन। (भाषा)