गगन खोडा़ (119) और मिथुन मिन्हास (नाबाद 101) के जोरदार शतकों से गत उपविजेता ओएनजीसी ने कोलाज स्पोर्ट्स क्लब को 34 रन से हराकर 31वें अखिल भारतीय रघुवीर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
ओएनजीसी ने निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। खोड़ा ने 116 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 119 रन ठोंके, जबकि मिन्हास ने 68 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बना डाले। भारतीय क्रिकेट सितारे वीरेन्द्र सहवाग ने 39 गेंदों में सात चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
खोड़ा और सहवाग के बीच पहले विकेट के लिए 109 रन की और खोड़ा और मिन्हास के बीच दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी हुई। कोलाज की तरफ से मनु कुमार ने 59 रन पर दो विकेट लिए।
जवाब में कोलाज की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद आठ विकेट पर 287 रन ही बना सकी। प्रमोद भाटी ने 66 गेंदों में नौ चौको और पाँच छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए, लेकिन उनका यह शानदार प्रयास कोलाज को जीत तक नहीं ले जा सका। सचिन चौधरी ने 69 रन और अभिनव वर्मा ने 44 रन का योगदान दिया।
ओएनजीसी की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाजों सुमित नरवाल ने 35 रन पर तीन विकेट और विक्रमजीत सिंह मलिक ने 53 रन पर दो विकेट लिए। मिन्हास को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।