ओझा ने मिश्रा से छीनी पर्पल कैप
नई दिल्ली , शनिवार, 10 अप्रैल 2010 (16:01 IST)
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लेफ्ट आर्म गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा से आईपीएल-3 में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में 'पर्पल' कैप छीन ली है।ओझा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच में 24 रन पर दो विकेट लिए और टूर्नामेंट में अपने विकेटों की संख्या 15 पहुँचाकर मिश्रा से पर्पल कैप छीन ली।दिलचस्प बात है कि मिश्रा ने गत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ही मैच में चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट में पहली बार पर्पल कैप हासिल की थी। मिश्रा इस समय दस मैचों में 14 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।चेन्नई सुपर किंग्स के मुथैया मुरलीधरन (12 विकेट) लेकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह, जहीर खान और लसित मलिंगा तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आर विनयकुमार संयुक्त रूप से 11-11 विकेट ले चुके हैं।टूर्नामेंट में एक दिलचस्प पहलू यह है कि सर्वाधिक विकेट लेने में स्पिनरों का ही जलवा रहा है। टूर्नामेंट के चार शीर्ष गेंदबाज स्पिनर हैं। ओझा,मिश्रा, मुरली और भज्जी ने तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ रखा है। ओझा जहाँ लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं वहीं मिश्रा लेग स्पिनर हैं जबकि मुरली और भज्जी ऑफ स्पिनर हैं।इनके बाद जाकर तेज गेंदबाजों का नंबर आता है। चार स्पिनरों के बाद अगले चार स्थानों पर जहीर, मलिंगा, विनय और राजस्थान रॉयल्स के शॉन टेट के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं। रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न 11 मैचों में दस विकेट लेकर नौंवे नंबर पर हैं। (भाषा)