ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओपनर और गेंदबाज होंगे चयनकर्ताओं का सिरदर्द

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का चयन रविवार को

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीम इंडिया
मुंबई , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (18:42 IST)
FILE
इंग्लैड से घरेलू सिरीज में 28 वर्षों के बाद टीम इंडिया के 1-2 से मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्टों की आगामी सिरीज के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता रविवार को जब भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे तो उनके सामने ओपनिंग जोड़ी और गेंदबाजों को चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा।

भारत की ओपनिंग जोड़ी वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर का प्रदर्शन इंग्लैड के खिलाफ सिरीज में खासा निराशाजनक रहा था। टीम मे मुरली विजय के रूप में एक और ओपनर मौजूद थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था जबकि अजिंक्य रहाणे को ओपनर के रूप में न रख मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में रखा गया था। हालांकि रहाणे को भी कोई मौका नहीं मिला था।

यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता सहवाग और गंभीर को टेस्ट टीम में बरकरार रखते या नहीं या फिर एक बिलकुल नई ओपनिंग जोड़ी चुनते हैं। विजय ने मुंबई में रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ चल रहे ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक बनाया है और अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया है।

मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की जगह सुरक्षित नजर आती है जबकि बल्लेबाजी का सारा दारोमदार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर पर निर्भर रहेगा जिन्होंने ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए हैं।

इसी मैच में शेष भारत के लिए शानदार 134 रन बनाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी टीम मे जगह पाने का अपना दावा पेश किया है। युवराज सिंह के लिए निश्चित ही परेशानी हो सकती है जिन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 74, शून्य, आठ, 32 और 11 के स्कोर किए थे। नागपुर में उनकी जगह लाए गए ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने 12 रन बनाए थे और तीन विकेट लिए थे। मध्यक्रम मे हैदराबाद के बल्लेबाज अंबाटी रायुडू का दावा भी मजबूत नजर आता है जिन्होंने शेष भारत की तरफ से खेलते हुए 51 और नाबाद 118 रन बनाए हैं।

स्पिन विभाग में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के रूप में अप्रत्याशित चयन हो सकता है। अब तक 99 टेस्ट खेल चुके हरभजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। ईरानी ट्रॉफी मैच में भी उन्होंने मुंबई की पारी में 21 ओवर में 64 रन पर तीन विकेट लिए। इस मैच में वे शेष भारत की कप्तानी संभाल रहे हैं और उन्होंने इस खिताब पर टीम का कब्जा सुनिश्चित कर लिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi