सईद अजमल और मोहम्मद आमेर की घातक गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट केवल 221 रन पर गँवा दिए। खराब रोशनी के कारण मैच निर्धारित समय तक नहीं हो पाया। फिलहाल इंग्लैंड की बढ़त कुल 146 रन है और उसके पास केवल एक विकेट शेष है।
इन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के समक्ष मेजबान इंग्लैंड ने चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी के छह विकेट सिर्फ 26 रन के अंदर खो दिए, जबकि चाय के समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 194 रन था।
उल्लेखनीय है कि चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में मेजबान इंग्लैंड की टीम मेहमान पाकिस्तान टीम से 2-0 से आगे चल रही है।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। इसके जवाब में भ्रमणकारी पाकिस्तान टीम ने 308 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को महत्वपूर्ण 75 रनों की बढ़त मिल गई थी। (भाषा)