Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमेंटरी करेंगे भगवंत मान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमेंटरी करेंगे भगवंत मान
चंडीगढ़ (वार्ता) , सोमवार, 3 मार्च 2008 (18:28 IST)
आगामी 13 मार्च को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पैरा ओलिंपिक कमेटी द्वारा आयोजित ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट मैच से लाफ्टर चैपियन भगवंत मान भी क्रिकेट कमेंटरी की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं।

बादल एकादश बनाम भट्ठल एकादश की टीमों के बीच होने वाले इस रोचक मुकाबले की कमेंटरी में मान अपने जमाने के प्रसिद्ध क्रिकेटर एवं कमेंटेटर रहे वर्तमान सांसद नवजोतसिंह सिद्धू का साथ देंगे। इस रोचक क्रिकेट मैच की कमेंटरी को ओर भी रोचक बनाने के लिए सिद्धू मान क्रिक्रेट मैदान में खिलाड़ियों के साथ दौड़-दौड कर कमेंटरी करेंगे।

इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए मान ने बताया कि यह मैच मानसिक रोगियों की सहायता के लिए फंड जुटाने के लिए आयोजित किया गया है।

इस ट्‍वेंटी-20 मैच की एक टीम के कप्तान पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल होंगे और दूसरी टीम की कप्तान राज्य विधानसभा में विपक्षी दल की नेता एवं पंजाब कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रजिंद्र कौर भट्ठल होंगी, लेकिन ये दोनों नॉन प्लेइंग कैप्टन की भूमिका में रहेंगे।

रोचक यह है कि खिलाड़ियों में मुख्यमंत्री की टीम का नेतृत्व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं सासंद सुखबीरसिंह बादल करेंगे और उनकी टीम में मनप्रीतसिंह बादल, परमिंदरसिंह ढींढसा और बिक्रमसिंह मजीठिया समेत कुल 11 राजनीतिक खिलाड़ी होंगे जबकि श्रीमती भट्ठल की टीम में विधायक राणा गुरमीतसिंह सोढी, सुखपालसिंह खहिरा सहित 11 युवा कांग्रेसी विधायक होंगे।

दोनों टीमें पूरी तरह यूनिफार्म में होंगी। मैच के आधे समय सिद्धू एवं मान के साथ हास्य कलाकार जसपाल भट्ठी दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोरंजन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi