Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमेंटरी नहीं कर सकते अकरम

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमेंटरी नहीं कर सकते अकरम
कराची (भाषा) , सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (11:24 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी कमेंटेटर वसीम अकरम को भारत सरकार ने आठ अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट में कमेंटरी करने की अनुमति नहीं दी है।

‘जंग’ की रिपोर्ट के अनुसार चैम्पियंस ट्रॉफी में कमेंटरी कर रहे अकरम को जोहान्सबर्ग से भारत पहुँचना था।

रिपोर्ट में कहा गया कि उसे ऐन मौके पर आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में उनकी जरूरत अब नहीं है। इसमें यह भी कहा गया कि वसीम यह सुनकर हैरान रह गए। उन्हें बाद में गैर आधिकारिक तौर पर बताया गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सरकार से मिले नीतिगत निर्देशों के तहत आयोजकों को वसीम को बुलाने से बचने के लिए कहा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में लाहौर में तेज गेंदबाजों के कोचिंग शिविर में अकरम को आमंत्रित किया था लेकिन चैम्पियंस लीग में कमेंटरी के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया ।

पूर्व तेज गेंदबाज ने जोहान्सबर्ग में पत्रकारों से कहा था कि उन्हें बुलाने या शिविर आयोजित करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कम से कम यह तो जान लेना चाहिए था कि वे इस दौरान कहाँ मसरूफ होंगे।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार ने अपने क्रिकेट बोर्ड को मशविरा दिया है कि चूँकि चैम्पियंस लीग में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी या टीम नहीं है लिहाजा पाकिस्तान के पूर्व या मौजूदा क्रिकेटरों को भी किसी काम के लिए भारत बुलाने से बचा जाए। वैसे रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ कोचिंग शिविर के लिए भारत जाएँगे या नहीं।

अकरम ने जोहान्सबर्ग में पत्रकारों को बताया था कि केकेआर प्रबंधन ने उन्हें चैम्पियंस लीग के दौरान एक शिविर के आयोजन का न्योता दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi