Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कराची को लेकर अफ्रीका असमंजस में

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान कराची
लाहौर (वार्ता) , रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (14:04 IST)
दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पाँचवाँ और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति में बना हुआ है।

कराची में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम 139 लोग मारे गए थे। इस घटना से मेहमान टीम के खिलाड़ी सहमे हुए हैं। अंतिम मैच 29 अक्टूबर को कराची में ही खेला जाना है।

मेहमान टीम के मैनेजर लोगन नायडू ने कहा कि कराची में खेलने के बारे में अंतिम निर्णय अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा। हम पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और कराची के हालात के बारे में पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों के फीडबैक का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही मैच खेलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने के बारे में चर्चा की थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान के आला सुरक्षा अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद टीम अपना दौरा जारी रखने पर सहमत हुई थी।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी इस बात को स्वीकारा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति खिलाड़ियों के लिए एक चिंता की बात जरूर है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हमारी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारियों से मिले फीडबैक पर निर्भर हैं।

दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे मैच मंगलवार को फैसलाबाद में और चौथा मैच शुक्रवार को मुल्तान में खेलेगा। पहला और दूसरा वनडे मैच लाहौर में खेला गया था। दोनों टीमे एक-एक मैच जीतकर सिरीज में बराबरी पर हैं।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कराची में मैच खेलने के बारे में दक्षिण अफ्रीका को खुद निर्णय लेना है। अधिकारी ने कहा कि हम जानते हैं कि शुक्रवार की घटना के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी कराची में मैच खेलने को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। हम जल्दी ही इस बारे में उनको जानकारी देंगे। हमने मुल्तान या लाहौर में खेलने के विकल्प पर उनके साथ चर्चा की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi