Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कराची 'बीच पार्टी' की जाँच नहीं

युवराज, रैना और रोहित शर्मा ने मनाई थी पार्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कराची 'बीच पार्टी' की जाँच नहीं
कराची (भाषा) , गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (22:36 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी मीडिया की उस रिपोर्ट की खारिज कर दिया कि वह श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से पहले की रात कराची में दी गई 'बीच पार्टी' की जाँच कर रहा है, जिसमें युवराजसिंह, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने भाग लिया था।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इस मामले में कोई जाँच नहीं की जा रही है। टीम प्रबंधन ने किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है और इसलिए जाँच का मतलब ही नहीं बनता।

इससे पहले पाकिस्तान समाचार पत्र 'जंग' ने दावा किया बीसीसीआई कराची के मशहूर फ्रेंच बीच पर आयोजित पार्टी की जाँच कर रहा है, जिसे इन तीनों के दोस्तों ने आयोजित किया था और जिसमें इन क्रिकेटरों ने रात गुजारी थी।

अखबार ने रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि युवराज, रोहित और रैना फाइनल से पहले की रात को मोहाटा महल में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) पुरस्कार समारोह में भाग लेने के तुरंत बाद अपने दोस्तों के साथ समुद्र के किनारे (बीच) चले गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है उनके दोस्तों ने उनके लिए बीच पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था। यह समाज के ऊँचे तबके के लोगों के लिए काफी मशहूर जगह है। यह तीनों खिलाड़ी अगले दिन तड़के ही होटल के अपने कमरों में लौटे थे।

संयोग से ये तीनों फाइनल में रन नहीं बना पाए। युवराज को अजंता मेंडिस ने दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया था, जबकि रैना (16) और रोहित (3) को भी इस श्रीलंकाई स्पिनर ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। मेंडिस ने 13 रन देकर छह विकेट लिए और श्रीलंका ने यह मैच 100 रन से जीता।

रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों ने पार्टी में जमकर मजा किया, जिसके कारण उन्हें फाइनल के लिए उचित विश्राम नहीं मिल पाया। दैनिक ने लिखा है कि ये तीनों खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो उन पर थकान के लक्षण दिखना स्वाभाविक था।

गौर करने वाला तथ्य यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों का रात में अपने होटल से गायब रहना हैरत में डालने वाला है क्योंकि एशिया कप के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की ई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi