Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे विराट कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे विराट कोहली
दुबई , बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (18:50 IST)
FILE
दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

कोहली ने चार पारियों में 214 रन बनाए। वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे हैं। चेतेश्वर पुजारा अब भी भारत के चोटी के बल्लेबाज बने हुए हैं लेकिन वह एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

कोहली ने कल ड्रॉ छूटे वेलिंगटन टेस्ट में 38 और नाबाद 105 रन की पारी खेलने की बदौलत दो पायदान की छलांग लगायी। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गए लेकिन अब वह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में उनके बाद बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा (12वें) का नंबर आता है। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 302 रन की दर्शनीय पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचाया। इससे वह आठ पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

तिहरा शतक जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज मैकुलम की शानदार पारी से न्यूजीलैंड ने यह मैच ड्रा करवाया और श्रृंखला 1-0 से जीती। वेलिंगटन टेस्ट में शतक जड़ने वाले दो अन्य बल्लेबाज भी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं। अजिंक्य रहाणे जहां 15 पायदान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक जड़ने वाले जेम्स नीशाम ने 59वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी भी गेंदबाजों की सूची में एक पायदान उपर करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट में 143 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इस बीच आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन ने गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार जारी रखा है। जॉनसन ने सेंचुरियन टेस्ट में 127 रन देकर 12 विकेट लिए।

इससे उन्होंने पांच पायदान की छलांग लगायी है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर ने शीर्ष स्थान गंवा दिया है। उनकी जगह उनके साथी डेल स्टेन फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi