कर्नाटक रणजी टीम की कप्तानी करेंगे द्रविड़
बेंगलुरु (वार्ता) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (01:18 IST)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस सीजन के रणजी ट्राफी चैंपियनशिप में कर्नाटक की 16 सदस्यीय टीम की अगुवायी करेंगे जबकि वनडे मैचों के शानदार ओपनर रॉबिन उथप्पा टीम के उपकप्तान होंगे।कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के मुताबिक इस सीजन के शुरुआती मैच में कर्नाटक की भिडंत उत्तरप्रदेश से मेरठ में 3 से 6 नवंबर तक होगी। इसके अलावा टीम दिल्ली में 10 से 13 नवंबर तक दिल्ली की टीम से भिड़ेंगी।टीम इस प्रकार है : राहुल द्रविड़ (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (उपकप्तान) के बी पवन, अमित ए वर्मा, मनीष के पांडेय, वीएस तिलक नायडू (विकेटकीपर) बी अखिल, सुनील बी जोशी, आर विनय कुमार, ए मिथुन, उदित बी पटेल, जी एम गौतम, एस अरविंद, के पी अप्पन्ना, स्टुअर्ट ए बिन्नी और रियान निनन।