पूर्व टेस्ट ओपनर चेतन चौहान ने कहा कि भारतीय टीम 11 अप्रैल से कानपुर में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करेगी।
चौहान ने बातचीत में कहा कि हमें पिछले मैच को भूल जाना चाहिए। हालाँकि हम दु:खी हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी जरूर वापसी करेंगे। यह नया मैच है और ग्रीन पार्क पर परिस्थितियाँ भी भिन्न होंगी। भारत निश्चित तौर पर यह मैच जीतेगा।
कुछ भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या के बारे में पूछने पर कि इससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर असर पड़ सकता है, उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उस समय तक फिट हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 एकदिवसीय तथा टेस्ट मैचों की तरह कठिन नहीं है। इसमें तीन घंटे लगते हैं और बाकी दिन खिलाड़ियों के लिए आराम करने का होता है। वैसे भी ये मैच शाम को खेले जाते हैं।
दिल्ली डेयर डेविल्स की बनावट से संतुष्ट चौहान ने कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, विराट कोहली और आकाश चोपड़ा टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते थे। उन्होंने कहा कि हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन सभी खिलाड़ियों को एक साथ रखना हमारे वश में नहीं है।