ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क वेस्ट इंडीज में ग्लेन मैग्राथ को मिली सफलता के राज तलाशने के लिए इन दिनों उनकी गेंदबाजी की वीडियो फुटेज देखने में व्यस्त हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कैरेबियाई दौरे पर गए क्लार्क इस बारे में मैग्राथ से बात तो नहीं कर सके, लेकिन रवानगी से पहले उन्होंने इस अनुभवी गेंदबाज के मैचों की वीडियो फुटेज जरूर देखी।
क्लार्क ने कहा कि उन्हें यहाँ सफलता की कुंजी पता चल गई थी। मैं उनसे बात नहीं कर सका, क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारत में हैं लेकिन वीडियो फुटेज का मैंने अध्ययन किया है जिससे पता चला कि उन पिचों पर संयम बरतने की बहुत जरूरत है।
मैग्राथ ने वेस्टइंडीज में दस टेस्ट खेलकर 20.70 की औसत से 50 विकेट लिए हैं।