इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क ने विश्व में दूसरे नंबर के बल्लेबाज केविन पीटरसन के अपनी थकान और ट्वंटी-20 क्रिकेट के बारे में दिए गए बयान की तीखी आलोचना की है।
पीटरसन ने हाल के अपने खराब प्रदर्शन की वजह थकान को बताते हुए कहा था कि वह ट्वंटी-20 क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेते।
कार्क ने समाचार-पत्र दि मिरर में आज प्रकाशित बयान में कहा कि पीटरसन का यह कहना सही नहीं है कि उनके खराब प्रदर्शन की वजह थकान है। उन्हें ट्वंटी-20 क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेने के बारे में अपने बयान से भी बचना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि पीटरसन को बयानबाजी के बजाय अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। थकान को खराब प्रदर्शन का बहाना नहीं बनाया जा सकता। जो कोई भी कुछ काम करता है उसे थकान होती ही है।
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस एडम्स ने भी पीटरसन के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सिरीज से पहले टीम का मनोबल घटेगा।