Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काश! मैं हर बार नर्वस नाइंटीज हो पाता-सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन नर्वस नाइंटीज
बेलफास्ट (वार्ता) , रविवार, 1 जुलाई 2007 (11:13 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनके बस में होता तो े हर बार नर्वस नाइंटीज हो जाते।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की जीत के हीरो रहे सचिन अपने लगातार दूसरे मैच में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। मंगलवार को हुए मुकाबले में वे एक रन से शतक चूक गए थे और शुक्रवार को यहाँ सात रन से।

मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजे गए सचिन से जब कमेंटेटर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पूछा कि कहीं वे जानबूझकर तो नर्वस नाइंटीज नहीं हो रहे हैं, तो सचिन ने मुस्कराकर कहा कि काश! मैं हर बार ऐसा कर पाता।

यह पूछे जाने पर कि दर्शक आपको इसी आतिशी अंदाज में देखना पसंद करते हैं, तो क्या आपने अपनी रणनीति बदल ली है। सचिन ने कहा कि मैं मैदान पर कुछ भी पहले से तय कर नहीं उतरता हूँ। मुझे हालात के मुताबिक खेलना होता है और आज भी मैं परिस्थिति के अनुसार ही खेला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi