किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानियाँ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। आईपीएल तीन में सबसे नीचे स्थान पर रहने के बाद अब प्रीति जिंटा की इस टीम ने सरकार को बताया है कि उसे पहले ही साल में करीब 25 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा।
कंपनी रजिस्ट्रार के पास जमा किए गए वित्तीय दस्तावेजों के मुताबिक केपीएच ड्रीम्स क्रिकेट को पहले साल 55 करोड़ रुपए की कमाई हुई जबकि उसका खर्च करीब 80 करोड़ रुपए था। कंपनी के मालिकों में प्रीति के अलावा उद्योगपति नेस वाडिया भी हैं।
आरओसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कंपनी को पहले साल में कमाई फ्रेंचाइसी अधिकारों और प्रायोजन से हुई। लेकिन इसके कुल खर्च में खिलाड़ियों पर 27 करोड़ रूपये खर्च हुए और 30 करोड़ रुपए मूल्यह्रास के थे। कंपनी ने पिछले सप्ताह अपना चिट्ठा और सालाना रिटर्न आरओसी को जमा कराई। (भाषा)