आईसीसी ने भारत के कुशल दास को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने कुशल की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि वे अपनी काबिलियत और जोश की वजह से संस्था के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
कुशल ने सीएफओ के पद पर कायम फैजल हसनैन की जगह ली है। आईसीसी ने इसके साथ ही हिगिंस को अपना नया कंपनी अधिवक्ता भी नियुक्त किया है।