Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केकेआर का पाक के तेज गेंदबाज से करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग कोलकाता नाइट राइडर्स पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान
कराची , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (19:05 IST)
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे चरण में पाकिस्तान के क्रिकेटरों के खेल पाने की भले ही उम्मीद कम हो लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस देश के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से करार कर लिया है।

दो माह पहले उमर गुल के घायल हो जाने के बाद पाकिस्तानी टीम में शमिल किए जाने के लिए तैयार इरफान ने कहा कि मैने केकेआर के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।
बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि यह करार आईपीएल के चौथे चरण के लिए है। इरफान के नाम का सुझाव राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सलाहकार और कोच वसीम अकरम ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम को दिया था।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग हासिल कर रहे करीब सात फुट लंबे इरफान ने लाहौर से कहा कि मैंने केकेआर के साथ आइपीएल चार के लिये समझौता किया है। इस करार के लिए मैं श्रीलंका गया जहाँ मैंने केकेआर के अधिकारियों से बात की और उन्होंने मुझे नेट पर अभ्यास करते हुए देखा और मेरे सामने प्रस्ताव रखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi